वेव सिटी अपने आप मे एक पूरा शहर हैं व इसमे कई प्रदेशों व मतावलियों के लोग आपसी मेल भाव से रहते हैं। वेव सिटी लगभग 4200 एकड़ मे फैला हुआ हैं व कागजो के हिसाब से सबसे उन्नत व प्रगतिशील शहरों मे से एक हैं।
अन्य प्रदेशों के लोगो के साथ साथ उत्तराखंड के निवासी भी वेव सिटी मे बहुताए से रहते है व आपसी परिचय व व व्यस्तता होने के कारण वो लोग कभी एक दूसरे से परिचित ही नहीं हो पाये।
पिछले महीने दिसंबर मे सैक्टर 5 मे रहने वाले श्री जीवन पंत ने वेव सिटी मे रहने वाले सभी उत्तराखंडियो को परिचित होने का अवसर दिया व 17 दिसंबर को सभी उनके निवास पर एकत्र हुए व सभी यह देखकर हैरान थे की वेव सिटी मे इतने सारे उत्तरखंडी होने के बावजूद वो आजतक एक दूसरे से अपरिचित थे।
इस परिचय सम्मेलन मे जो की सैक्टर 5 मे श्री जीवन पंत जी की छत पर हुआ था उसमे वेव सिटि के सभी सेक्टरों से लोगो ने सहभागिता करी व कई लोग जिनके मकान यहा हैं पर वो यहा रह भी नहीं रहे हैं वो तक जिज्ञासावश इस परिचय सम्मेलन मे आए थे।
उत्तराखंड मे लोगो की यही खास बात हैं की वो लोगो मे भेदभाव नहीं करते है क्योकि इस मीटिंग मे कंपनी के निदेशको से लेकर छोटे छोटे पदो पर काम करने वाले लोग बिना हिचक के एक दूसरे से मिल व जानकारिया ले रहे थे।
हरीश फुलेरा जो की एक मोबाइल कंपनी मे काम करते हैं वो इस मीटिंग को लेकर बहुत ही आनंदित थे क्योकि वो यंहा सैक्टर 5 मे लगभग 2 सालो से रह रहे थे व उन्हे भी नहीं मालूम था की हमारे ही सैक्टर मे उत्तराखंड मूल के इतने सारे लोग रहते हैं।
मीटिंग अप्रत्याशित रूप से बड़ी देर मे खत्म हुई व उसके बाद भी लोगो को मन नहीं कर रहा था यहा से जाने का क्योकि बाते बहुत थी व समय कम व इस सम्मेलन का अंत इस वादे से हुआ की हम लोग हर माह इसी तरह मिलने का प्रयास जरूर करेंगे व इस परिचय को भविष्य के एक मधुर संबंधो मे बदलेंगे।